Ajab Gajab: यहां शादी से पहले दामाद को शराब पिलाती है सास, फिर दूल्हा- दुल्हन करते है ये काम
Ajab Gajab: हर देश में शादी की अलग- अलग परंपरा निभाई जाती हैं। जब दूल्हा- दुल्हन इन परंपराओं को निभाते है तो ही उनकी शादी संपन्न मानी जाती है। वहीं कुछ जगहों पर ऐसी परंपराओं को भी निभाया जाता है जो सुनने में थोड़ा अजीब लगती है।
आमतौर पर आपने देखा होगा, जब किसी लड़की के लिए उसका परिवार दूल्हा ढूढंता है तो वह ऐसे लड़के की तलाश करते है जो नशा न करता हो। लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे राज्य के बारे में बताने वाले है जहां शादी के दिन दुल्हन की मां अपने दामाद को खूब शराब पिलाती है।
शादी में निभाई जाती है शराब पिलाने की रश्म
जी हां, इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, मगर ये सच है। दरअसल ये परंपरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बैगा आदिवासी समाज में निभाई जाती है। यहां शादी से पहले दुल्हन की मां अपने दामाद को शराब पिलाती है और इसके बाद खुद दुल्हन भी अपने पति को शराब पिलाती है।
दूल्हा और दुल्हन के साथ पूरा परिवार पीता है शराब
यह रस्म यहीं नहीं खत्म होती। इसके बाद में बैगा आदिवासी समाज में दूल्हा और दुल्हन साथ परिवार संग बैठकर शराब पीते हैं। इन सबके बाद ही शादी की अन्य रस्में शुरू होती हैं। लेकिन खास बात यह है कि यहां शादी में दहेज देने या लेने की कोई प्रथा नहीं है।