Train Cancelled: हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें इस दिन तक रहेंगी रद्द
Train Cancelled: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बीकानेर रेलवे डिवीजन ने हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग पर रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते यात्री ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं।
ऐसे में डबवाली से चलने वाली 18 ट्रेनों को आज 20 जनवरी से रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू होनी की वजह से रेलवे ने इन ट्रेनों को 8 फरवरी 2024 तक पूरी तरह रद्द करने का फैसला लिया है।
डबवाली रूट पर चलने वाली ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द
बठिंडा-अनूपगढ़ पैसेंजर (04771/04772) और सूरतगढ़-बठिंडा पैसेंजर (59719/59720) को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, बठिंडा-सिरसा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-सादुलपुर रूट पर चलने वाली 14 अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न तिथियों के लिए रद्द किया गया है।
वहीं रेलवे ने लंबी दूरी की 8 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया है, जबकि 8 अन्य ट्रेनों के रूट को छोटा कर दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन डबवाली मार्ग से नहीं होगा।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच अवश्य कर लें। यह रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य रेल सेवाओं के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिससे भविष्य में बेहतर रेल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।