IAS Success Story: हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा में लाखों युवा बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही इसे पास कर सफलता हांसिल कर पाते हैं। आज हम आपको हरियाणा के ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 3 बहनें आईएएस अफसर है।
हरियाणा की इन तीन बहनों ने कई परेशानियों के बाद भी अपना यह सपना अधूरा नहीं छोड़ा और आईएएस बनीं। यह तीन बहनें केशानी आनंद अरोड़ा, मीनाक्षी चौधरी और उर्वशी गुलाटी हैं।
मां ने किया पढ़ने के लिए प्रेरित (IAS Success Story)
इनका परिवार विभाजन के बाद पंजाब में आकर बस गया। उस समय यह तीनों बहुत छोटी थी। तब उनके परिवार वाले पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे। लेकिन इनकी मां ने पढ़ाई के महत्व को समझा और अपनी तीनों बेटियों को पढ़ाया।
तीनों बहनें बनी IAS
तीनों बहनें IAS तो हैं ही, लेकिन खास बात यह है कि इन तीनों बहनें ही हरियाणा की मुख्य सचिव की कुर्सी भी संभाल चुकी है। केशानी आनंद अरोड़ा, मीनाक्षी चौधरी और उर्वशी गुलाटी एक लेक्चरर की बेटियां हैं। बचपन से यह तीनों बहनें पढ़ने में बहुत अच्छी थीं। इन तीनों ने पढ़ाई का महत्व समझा और यही कारण है कि वह आईएएस बन पाईं।
मुख्य सचिव के तौर पर कार्यकाल
केशानी आनंद अरोड़ा अपने बैच की टॉपर थी। वह 1983 बैच की IAS अफसर हैं जो हरियाणा राज्य की पहली महिला उपायुक्त बनी थीं (16 अप्रैल 1990)। केशानी की बहन मीनाक्षी 1969 बैच की IAS अधिकारी हैं।
केशानी से पहले मीनाक्षी हरियाणा की मुख्य सचिव रह चुकी हैं। उन्होंने यह पद 08 नवंबर 2005 से लेकर 30 अप्रैल 2006 तक संभाला था। वहीं, तीसरी बहन उर्वशी ने यह पद 31 अक्टूबर 2009 से 31 मार्च 2012 तक संभाला था। वह 1975 बैच की IAS अफसर रह चुकी हैं।
IAS Success Story
ये भी पढ़ें: आज 20 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा