पेट्रोल डलवाने आए युवक ने साथियों संग मिलकर सेल्समैन को पीटा
Gurugram News Network- सेक्टर-90 स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने आए युवक ने अपने साथियों संग सेल्समैन को बुरी तरह से पीटा I मामूली विवाद के बाद आरोपी ने अपने साथियों को पंप पर बुलवाया और वारदात को अंजाम दिया I सेल्समैन के बेहोश होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए I खेडकी दौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
सेक्टर-90 स्थित बालाजी फ्यूल्स के मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि 30 मई को एक युवक पंप पर बाइक को धक्का मारकर लाया था I बाइक लाते ही उसने सेल्समैन प्रवीण को बाइक में 99 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा I पेट्रोल भरने के बाद प्रवीण ने जब युवक को बाइक जल्दी आगे करने के लिए कहा तो युवक प्रवीण पर भडक गया और झगड़ा करने लगा I युवक ने फोन कर अपने करीब 20 दोस्तों को मौके पर बुला लिया I गाडी में आए युवकों ने पेट्रोल पंप के तीन सेल्समैन पर हमला कर दिया I इस घटना में सेल्समैन प्रवीण, सुनील बृजपाल बुरी तरह से घायल हो गए I प्रवीण के मौके पर बेहोष होने के बाद आरोपी अपनी गाडियों में बैठकर फरार हो गए I सूचना मिलते ही खेडकीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी I
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि संजय ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जिसमें एक आरोपी की पहचान बिजली बोर्ड के लाइनमैन जीतू के रूप में हुई है जबकि दो अन्य आरोपियों के नाम महावीर व हरपाल के रूप में पता लगे हैं I उनकी तलाश की जा रही है I जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा I