अपराध

सवारी के भेष में आए लुटेरे, युवक को बनाया निशाना

Gurugram News Network- किराया तय करने के बाद ऑटो में बैठी दो कथित सवारियों ने चालक से मारपीट कर ऑटो व मोबाइल छीन लिया I आरोपी गांव घासोला से वजीराबाद जाने के लिए बैठे थे I चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी I कन्ट्रोल रूप से उसे नजदीकी थाने में जाने को कहा गया I सेक्टर-53 थाने में काफी देर तक भटकने के बाद पीडित चालक सेक्टर-50 थाने पहुंचा I यहां पुलिस ने इसकी शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है I

 

 

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I आरोपियों के स्केच तैयार कराए जा रहे हैं I जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा I मूल रूप से वेस्ट बंगाल निवासी मंसूर अली गांव रामगढ़ में किराए पर रहते हैं और ऑटो चलाते हैं I 1 जून को वह ऑटो से सवारी को सेक्टर-69 में छोड़कर बादशाहपुर की तरफ जा रहे थे I इस दौरान गांव घासोला मोड पर दो युवकों ने उसे रोका और गांव वजीराबाद की ढाणी चलने को कहा I किराया तय होने के बाद दोनों ऑटो में बैठ गए I

 

 

जब गांव वजीराबाद के पास पहुंचा तो आरोपियों ने नाले के पास ऑटो रुकवा लिया I रुपए देने के बहाने उसे काबू कर ऑटो से नीचे गिरा दिया I मारपीट कर उससे मोबाइल व ऑटो छीन लिया और भाग गए I कुछ दूर तक तो मंसूर ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी उसे चकमा देकर फरार हो गए I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker