दिवाली की रात आतिशबाजी होने से 56 जगह लगी आग,बच्चों समेत आठ लोग झुलसे
रात को शाम चार बजे से ही आग लगने की सूचनाएं दमकल केंद्रों में मिलनी शुरू हो गई, जो देर रात 2 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। जिला में 32 स्थानों पर कूड़े-कबाड़ में आग लगी। जबकि शहर की मदनपुरी कालोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगी। इसके अलावा आईएमटी मानेसर में एक खड़े ट्रक में जबकि सुशांत लोक फेस-1 में एक कार में आग लगी। इसी तरह सेक्टर-51 में समसपुर गांव के नजदीक एक टैंपो में आग लगी। इसके अलावा सेक्टर-28 में एक बाइक व एक गाड़ी में भी आग लग गई।
Gurugram News Network – दिवाली की रात मिलेनियम सिटी में जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी करने से जिले 56 स्थानों पर आग लगी। दमकल विभाग की टीमें रात भर मुस्तैद रही। सूचना मिलने पर औसत समय दस से 15 मिनट में पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। दमकल केंद्रों की गाडिय़ां रात-भर सड़कों पर दौड़ती रही। आगजनी की घटनाएं गुरुवार शाम 4 बजे से लेकर रात 2.05 बजे तक लगी। अधिकतर आगजनी कूड़े, कार और मकानों में लगी।
रात को शाम चार बजे से ही आग लगने की सूचनाएं दमकल केंद्रों में मिलनी शुरू हो गई, जो देर रात 2 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। जिला में 32 स्थानों पर कूड़े-कबाड़ में आग लगी। जबकि शहर की मदनपुरी कालोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगी। इसके अलावा आईएमटी मानेसर में एक खड़े ट्रक में जबकि सुशांत लोक फेस-1 में एक कार में आग लगी। इसी तरह सेक्टर-51 में समसपुर गांव के नजदीक एक टैंपो में आग लगी। इसके अलावा सेक्टर-28 में एक बाइक व एक गाड़ी में भी आग लग गई।
दिल्ली रोड स्थित रेडिशन होटल की चिमनी में भी देर रात 11.15 बजे आग लग गई, जिसे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी से काबू पा लिया। वहीं कांकरौला गांव में एक गोदाम के अलावा सेक्टर-43 में एक मदर डेयरी बूथ में भी आग लगने काफी नुकसान हो गया। दमकल टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर जल्दी पहुंचने के लिए दमकल की टीमों ने दस स्थानों पर गाड़ियों को अलग से खड़ा किया गया था।
नागरिक अस्पताल मे आठ लोग पटाखों से भी झुलसे हुए पहुंचे। इनमें तीन बच्चों समेत और कुल आठ लोग नागरिक अस्पताल जली हुई हालत में पहुंचे। जहां से 20 फीसदी से अधिक जलने वाले तीन मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। जबकि पांच का ईलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा दस मरीज सांस की दिक्कत होने पर अस्पताल में पहुंचे और उनको ऑक्सीजन स्पोर्ट भी दिया गया। 12 मरीज लड़ाई झगड़े भी अस्पताल में पहुंचे।