हादसे रोकने के लिए Golf Course Road पर रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड लगेंगे
शनिवार और रविवार को जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा की तरफ से सेक्टर-56 से शंकर चौक की तरफ ला लगून सोसाइटी के सामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा के इंजीनियर आरके मित्तल ने मामले की जानकारी जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास और मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल को दी। इसी बीच बीते सोमवार रात को तेज रफ्तार कार और डंपर के इस स्पीड ब्रेकर पर उछलने का विडियो वायरल हो गया।
Gurugram News Network – सड़क हादसे रोकने के लिए Golf Course Road पर ला लगून सोसाइटी के सामने स्पीड ब्रेकर आधी-अधूरी तैयारियों के साथ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने स्पीड ब्रेकर तो तैयार कर दिया, लेकिन न तो थर्मोप्लास्टिक पेंट , स्टड और स्पीड ब्रेकर से पूर्व सूचना पट्ट नहीं लगाए। ऐसे में यह सब अब जीएमडीए लगाएगा। दस दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
शनिवार और रविवार को जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा की तरफ से सेक्टर-56 से शंकर चौक की तरफ ला लगून सोसाइटी के सामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा के इंजीनियर आरके मित्तल ने मामले की जानकारी जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास और मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल को दी। इसी बीच बीते सोमवार रात को तेज रफ्तार कार और डंपर के इस स्पीड ब्रेकर पर उछलने का विडियो वायरल हो गया।
मोबिलिटी शाखा ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को स्थिति से अवगत करवाया। उन्हें बताया कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मोबिलिटी शाखा को आदेश जारी किए कि दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया जाए। छठ पूजा में मजदूरों के चले जाने के कारण अब 10 दिन के बाद इस स्पीड ब्रेकर को आईआरसी दिशा-निर्देशों के तहत करने के तहत काम शुरू किया जाएगा।
आंकडों के अनुसार ला लगून सोसाइटी के सामने से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इस गोल्फ कोर्स रोड को पार करते हैं। इस साल में इस सड़क पर सात सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें तीन लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। दुपहिया वाहनों के चार हादसे हुए हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस तरह दो कार की टक्कर हुई है, जिसमें दो जख्मी हो गए थे। बाद में इन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
यह मामला जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा था। यातायात पुलिस ने जिला उपायुक्त को बताया था कि यदि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाए, तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने जीएमडीए को इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने के दिशा-निर्देश जारी किए थे।