Gurugram News Network – बाइक सवार द्वारा गली में खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी गई। जब इस बच्चे को पास ही खड़े दुकानदार ने बचाया और नसीहत दी तो बाइक सवार आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से न केवल मारपीट की बल्कि दुकान में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अर्जुन नगर निवासी बाल कमल ने बताया कि उनकी क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकान है। 6 मार्च की शाम को दो युवक बाइक से जा रहे थे जो कि नशे में थे इन्होंने गली में खेल रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी जिस पर उन्होंने बच्चे को उठाया और युवकों को बाइक ठीक से चलाने की नसीहत दे दी। इस दौरान गली में मौजूद अन्य लोग भी आ गए, लेकिन आरोपी अपनी गलती मानने की बजाय उनके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। आरोप है कि इस दौरान दोनों युवक उन्हें धमकी देकर चले गए।
बाल कमल ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद वह न्यू कॉलोनी थाने में अपनी शिकायत लेकर चले गए। इस दौरान उनकी दुकान पर उनका भाई अनुज बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी आरोपी अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ दुकान पर आए और उनके भाई को पीटते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने उनकी दुकान पर पथराव भी किया। वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।