Gurugram News Network – अब तक आपने पुलिस अधिकारियों नाम पर ठगी अथवा लूट किए जाने के मामले तो कई देखे होंगे, लेकिन पहली बार गुरुग्राम में बदमाशों ने CBI अधिकारी बनकर एक वारदात को अंजाम दिया। इसमें कथित CBI अधिकारियों ने बाइक- कार अथवा कोई मोबाइल या सोने की चेन नहीं छीनी बल्कि एक ई रिक्शा चोरी करके फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-52 की इंद्रा कॉलोनी में रहते हैं और ई रिक्शा चलाते हैं। 3 मार्च को वह फोर्टिस अस्पताल के पास सवारी के इंतजार में खड़े थे कि दो व्यक्ति उनके पास आए और सुभाष चौक चलने के लिए कहा। रास्ते में वह उनसे बात करते रहे और उन्होंने खुद को CBI के अधिकारी बताया। उन्होंने बताया कि वह एक मामले की तहकीकात के लिए आए हैं।
कुछ देर सुभाष चौक के पास रुकने के बाद उन्होंने सेक्टर-15 पार्ट-2 चलने के लिए कहा। यहां ब्रह्म कुमारीज पार्क के पास उसे रोक दिया गया और वह दोनों एक दुकान पर डोसा ऑर्डर करके आ गए और रिक्शा में बैठ गए और उसे डोसा लेकर आने के लिए कह दिया। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद जब वह दुकान से डोसा लेकर वापस आए तो उन्हें न तो उनका ई रिक्शा मिला और न ही दोनों व्यक्ति मिले। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।