अपराध
बेटी की शादी के लिए माली ने उधार लिए 70 हजार रुपए हुए चोरी
Gurugram News Network –
बेटी की शादी के लिए 70 हजार रुपए उधार लेकर घर पर रखना एक माली को भारी पड गया I चोर ने उनके घर की अलमारी में रखे रुपए चोरी कर लिए I शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है I
मूल रूप से छत्तरपुर मध्यप्रदेश निवासी राम बाबू डीएलएफ क्राॅसपाॅइंट में माली का काम करते हैं I 11 मई को वह सेक्टर-15 पार्ट-1 निवासी राम कुमार से बेटी की शादी के लिए 70 हजार रुपए उधार लेकर आए थे I यह रुपए उन्होंने अलमारी में एक पर्स में रख दिए I
12 मई की शाम को वह घर पर नहीं थे I बेटी कमरे को ताला लगाकर छत पर खेलने गई थी I रात 8 बजे जब वह घर पहुंचे तो पाया कि कमरे के बाहर रखे गमले अपनी जगह से हटे हुए हैं I कमरे में प्रवेश कर जांचा तो अलमारी में रखे रुपए गायब हैं I