Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
अपराधशहर

डिवाइडर कूद पलटियां खाती हुई पहाडी पर जा पहुंची स्विफ्ट

Gurugra News network –  मानेसर घाटी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया I एक स्विफ्ट गाडी अचानक डिवाइडर कूदकर कई पलटियां खाती हुई मानेसर पहाडी पर करीब 10 फीट उपर पहुंच गई और पेड़ में फंस गई I घटना इतनी जबरदस्त थी कि चालक ने मौके पर ही दम तोड दिया I आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने शव को गाडी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी I मामले में परिजनों ने किसी भी तरह का केस करने व शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया I शनिवार दोपहर को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया I

मानेसर निवासी नरेंद्र उर्फ नंदा का धारूहेडा में मेडिकल स्टोर था I शनिवार सुबह 8 बजे नंदा अपने घर से धारूहेडा जाने के लिए स्विफ्ट गाडी लेकर निकला था I जब गाडी मानेसर पाॅलीटेकनीक के पास मानेसर घाटी में पहुंची तो अचानक गाडी का संतुलन बिगड गया, जिसके बाद गाडी डिवाइडर कूदकर हाइवे पर दूसरी कूदकर पलट गई I गाडी कई पलटियां खाती हुई मानेसर पहाडी पर करीब 10 फीट उपर पहुंचकर पेड में फंस गई I इस घटना में नंदा ने मौके पर ही दम तोड दिया I

जानकारी के मुताबिक, नंदा की शादी फरवरी माह में ही हुई थी I 26 अप्रैल को पिता के देहांत के बाद नंदा काफी परेशान था I दुर्घटना में नंदा की मौत के बाद परिवार सदमें में हैं I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker