अपराध

अब परचून की दुकान में बिकने लगी शराब

Gurugram News Network –  लाॅकडाउन में अब शराब की बिक्री परचून की दुकानों पर भी होने लगी है I शुक्रवार को सेक्टर-65 व फर्रूखनगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है I शराब बेचने वाला एक आरोपी मौके से फरार हो गया I पुलिस ने दुकानों के गोदाम में रखी 23 पेटी शराब बरामद की है I


शुक्रवार को हैड कांस्टेबल अभिलाष अपनी टीम के साथ सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे थे I इस दौरान उन्होंने सूचना के आधार पर गांव नंगली उमरपुर की परचून की दुकान में छापा मारा I यहां गांव घासेडा मेवात निवासी शेर मोहम्मद को काबू कर दुकान की तलाशी ली गई I दुकान के साथ झुग्गी में बनाए गए गोदाम से पुलिस ने 13 पेटी शराब बरामद कर केस दर्ज कर लिया है I


उधर, फर्रूखनगर थाना पुलिस के ईएचसी कुलदीप ने सूचना के आधार पर गांव ख्वासपुर में महिमा होटल पर छापामारी की I यहां से सतपाल के कब्जे से 6 पेटी बरामद की है I


वहीं, एसआई सुरेश ने गांव जुडोला में छापामार कर चार पेटी शराब बरामद की I यहां टीम को देखकर आरोपी सुभाष मौके से भाग गया I मौके पर मिले सुभाष के पिता राजबीर ने पुलिस को बताया कि यह शराब सुभाष अवैध रूप से बेचता है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker