सायरन बजाकर ऑक्सीजन सिलेंडर देने पहुंची पीसीआर
Gurugram News Network – कोविड पीड़ितों के लिए http://oxygenhry.in/ पर ऑक्सीजन की मांग करने वालों की मदद के लिए गुरुग्राम पुलिस आगे आई है। पुलिस ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले 9 लोगों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुचाया।
शुक्रवार को पुलिस पीसीआर जब सायरन बजाती हुई आवेदकों के घर सिलेंडर लेकर पहुंची तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे। आवेदकों ने राहत की सांस ली।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए 20 पीसीआर पर स्टाफ तैनात किया गया है। यह स्टाफ पीपीई किट पहनकर ऑक्सीजन घर तक पहुंचा रहा है।
ऑक्सीजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालो के साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगने वालों की सहायता की जा रही है। उन्होंने बताया कि http://oxygenhry.in/ पर आने वाले आवेदन नगर निगम के पास जाते हैं। निगम के साथ मिलकर घर घर ऑक्सीजन पहुंचाने की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस कार्य के लिए एसीपी मुख्यालय उषा कुंडू को नोडल अधिकारी बनाया गया है।