अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सूती कपड़े की PPE Kit भेंट की
Gurugram News Network – 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सबका सहयोग परिवार संस्था ने गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में पहुंच कर अस्पताल में काम करने वाली नर्सों को सूती पीपीई किट का वितरण किया यह सूती पीपीई किट धो कर फिर से उपयोग में लाई जा सकती है ।
अस्पतालों में कोविड मरीज़ो की देखभाल में लगी नर्सों को सरकार द्वारा दी जा रही पीपीई किट में लम्बे समय तक पहने रहने से शिकायत रहती थी साथ ही वो पीपीई किट वन टाइम यूज़ वाली थी । इस दिक़्क़त को दूर करने के लिए सबका सहयोग परिवार संस्था द्वारा सूती कपड़े से बनवाई गई पीपीई किट बुधवार को नर्स दिवस पर वितरण किया गया और साथ में सभी नर्स स्टाफ़ को सम्मानित किया गया । नागरिक अस्पताल के पीएमओ उमेश मेहता ने इस मौक़े पर सभी नर्सों की तारीफ़ करते हुए कहा कि आज की इस महामारी में सभी नर्सों ने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए सभी मरीज़ों का इलाज किया और इस गुरुग्राम को फिर से करोना मुक्त बनाने में जी जान से लगी हुई है ।
संस्था के अध्यक्ष आलोक अरोरा ने इस मौक़े पर नर्सों का हौसला बढाते हुए कहा कि उनकी संस्था आगे भी ऐसे पीपीई किट देती रहेगी क्योंकि आप नर्सों की वजह से हम सब सुरक्षित है और आपकी वजह से देश फिर से इस महामारी पर विजय पाएगा ऐसा हम आशा करते है । इस मौक़े पर स्टाफ़ हेड नीलम मल्होत्रा ने सबका सहयोग परिवार संस्था के कार्यों की सराहना की और देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए सभी मरीज़ों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की ।
इस मौके पर नर्स स्टाफ़ हेड कमलेश गहलोत, शुभलता, प्रियंका सैनी, कमलेश, रितु मलिक, पूनम सराये और सबका सहयोग परिवार के उपप्रधान नितिन वधवा, दीपक ठक्कर, मोहित अरोरा, अमित खन्ना, नीरू अरोरा, दक्ष आहूजा उपस्थित रहे ।