अपराध
लॉकडाउन नियम की अवहेलना कर शराब बेचने वाला गिरफ्तार
Gurugram News Network- अपराध शाखा सेक्टर 31 ने लॉकडाउन नियम की अवहेलना कर शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 13 पेटी शराब बरामद की है।
सूचना मिलने के बाद जब अपराध शाखा की टीम गांव इस्लामपुर पहुची तो स्थानीय निवासी बुधराम उर्फ बुधु मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। भागते हुए उसने प्लाट में टीन शेड के नीचे रखी शराब की 13 पेटियों को कपड़े से ढक दिया।
टीम ने बुधु को दबोच कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यहां शराब बेचने के साथ अलग अलग जगह सप्लाई भी करता है। पुलिस को उसके पास से शराब बेचकर कमाए हुए 1500 रुपए भी मिले है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर मालखाने में जमा कर दिया है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह यह शराब कहा से लाया था।