आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा पर केस की तैयारी
Gurugram News Network – मेदांता अस्पताल प्रोजेक्ट में गडबडी व मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अब पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है I अदालत के आदेश पर 6 जून 2020 को मेदांता अस्पताल के सीएमडी समेत 52 लोगों के खिलाफ सदर थाने में दर्ज मामला जांच में झूठा पाया गया I इस मामले में सदर थाना पुलिस ने सोमवार को अदालत में याचिकाकर्ता रमन शर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है I
चार्जशीट में पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने व पुलिस को गुमराह करने तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने की बात कहते हुए आईपीसी की धारा 182 के तहत कार्रवाई करने की अदालत से सिफारिश की है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अदालत के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I
ये था पूरा मामला
प्रवक्ता ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने जिला अदालत में एक याचिका दाखिल की थी I रमन शर्मा ने याचिका के जरिए अदालत को बताया था कि मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल प्रोजेक्ट के निर्माण में गडबडी हुई है I रमन शर्मा ने जून 2019 में इस प्रोजेक्ट निर्माण की प्रवर्तन निदेशालय से भी शिकायत की थी I
उन्होंने अदालत को बताया था कि मेदांता अस्पताल का एक हजार करोड रुपए का प्रोजेक्ट साल 2009 में पूरा होना था I इस प्रोजेक्ट में अस्पताल बनने के साथ ही मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर, नर्सिंग स्टापफ के लिए क्वार्टर, मरीजों के रिश्तेदारों के लिए गेस्ट हाउस समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जानी थी, लेकिन नियमों को ताकपर रखकर प्रोजेक्ट में केवल अस्पताल बनाकर छोड दिया गया I
रमन शर्मा ने अस्पताल के सीएमडी नरेश त्रेहान समेत 52 लोगों के खिलाफ धोखाधडी करने समेत मनी लॉन्ड्रिंग व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज करने का आग्रह किया था I अदालत के आदेश पर 6 जून 2020 को सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था I मामले की जांच एसीपी डीएलएफ करण गोयल ने की थी I जांच में रमन शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप झूठे साबित हुए थे I इसकी रिपोर्ट अदालत में जमा कराकर एफआईआर को रद्द कराया गया था I इसी मामले में अब पुलिस ने आगे आरटीआई कार्यकर्त्ता पर आईपीसी 182 के तहत कार्यवाही करने की सिफारिश अदालत से की है I