Gurugram News Network – पैट्रोलियम मंत्रालय से सेवानिवत बुजुर्ग पर बुधवार सुबह जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह सुबह की सैर कर रहे थे I बुजुर्ग ने जब कुत्ता पकडने के लिए मालिक को नसीहत दी तो मालिक उल्टा बुजुर्ग को ही खरी-खोटी सुनाने लगा I आरोप है कि कुत्ता मालिक ने पहले मामले को यह कहकर टालने का प्रयास किया कि कुत्ते को वैक्सीन लगी हुई है, लेकिन जब बुजुर्ग के साथ अन्य लोगों ने कुत्ते को बांध पर न लाने की बात कही तो कुत्ता मालिक भडक गया और सभी को धमकाकर मौके से भगाने का प्रयास करने लगा I
बुजुर्ग अशोक कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-27 में रहते हैं और रोजाना चक्करपुर बांध पर सैर करने आते हैं I यहां एक अन्य व्यक्ति रोजाना जर्मन शेफर्ड व एक अन्य कुत्ता लेकर सैर करने आता है I अशोक कुमार ने बताया कि व्यक्ति द्वारा लाए जाने वाले दोनों कुत्ते बेहद ही आक्रामक हैं, जिनके कारण अन्य लोग यहां सैर करने से डरते है।
बुधवार सुबह जब वह सैर कर रहे थे तो सामने भी तरफ से आ रहे व्यक्ति के जर्मन शेफर्ड प्रजाति के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया I इसमें उनकी बाजू पर कुत्ते के दांत लग गए और खून निकलने लगा I उन्होंने बताया कि व्यक्ति के इस लापरवाहीपूर्ण रवैये को लेकर पहले भी उन्हें कई बार कहा जा चुका है, लेकिन वह इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ है I फिल्हाल वह अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल आए हैं I