Gurugram News Network – आधा दर्जन साथियों व प्राइमरी स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर सड़क जाम कर रहे गांव ताजपुर के सरपंच शिवताज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जाम लगाए जाने के कारण लोगों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। फर्रूखनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में PSI विकास ने बताया कि वह बतौर SDO ड्यूटी मौजूद थे। उन्हें थाने के मुंशी ने बताया कि गांव ताज नगर रोड पर लोगों ने स्कूल के बच्चों को सड़क पर बैठा कर फर्रूखनगर-जमालपुर रोड पर जाम लगाया हुआ है। सड़क पर लकड़ी और टीन गिराकर रास्ते को पूरी तरह से बंद किया हुआ है जिसके कारण पूरे रोड पर जाम लग गया है।
इस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि गांव के सरपंच शिवताज ने अपने साथ करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर प्राइमरी स्कूल के करीब 35 बच्चों को सड़क पर बैठाकर जाम लगाया हुआ है। इन लोगों को काफी समझाने के बाद इन्होंने जाम खोला है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस ने सरपंच शिवताज सहित आधा दर्जन अन्य के खिलाफ IPC 147, 149, 283 के तहत केस दर्ज कर लिया है।