Gurugram News Network – यदि आप भी कहीं जा रहे हो और रास्ते में कोई व्यक्ति आपको कैश देकर बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराने की बात कहता है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह व्यक्ति आपको झांसे में लेकर आपका बैंक खाते को खाली कर जाए। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से ऐटा यूपी के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि वह नाहरपुर रूपा में रहते हैं। 28 नवंबर को वह दिल्ली से मानेसर जा रहा था। जब वह इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा तो यहां दो युवक उससे बात करने लगे। एक ने कहा कि उसके पास कैश ज्यादा है। ऐसे में वह उसे कैश दे देंगे जिसके बदले वह पेमेंट को अकाउंट में ट्रांसफर करा लेंगे। अमर सिंह से बात करने के बाद दोनों उसे अपने साथ ले गए और एटीएम के जरिए उसके बैंक खाते का बैलेंस चेक करने लगे। आरोप है कि दोनों ने उसके फोन पे और पेटीएम के जरिए भी बैलेंस चेक किया।
इस दौरान आरोपियों ने उसके एटीएम कार्ड, फोन पे और पेटीएम का पिन कोड देख लिया। इसके बाद एक युवक ने अमर सिंह का मोबाइल, पर्स लेकर बैग में रख दिए। कुछ देर में दूसरे युवक ने कहा कि उसे ठंड लग रही है और बहाना बनाकर बैग ले लिया और टांग लिया। इसी दौरान युवक ने उसके बैग में रखे पर्स और मोबाइल को निकालकर उसके खाते से करीब 71 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने यहां से जाने की बात कही जबकि दूसरे ने कहा कि पांच मिनट में वह दूसरे को छोड़कर आ रहा है। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।