Gurugram News Network – अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (DTP) ने कार्रवाई की है। DTP ने धनकोट एरिया में अवैध रूप से बसाई जा रही दो कॉलोनियों को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण कोई विरोध नहीं कर सका।
DTP सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धनकोट में दो कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई जा रही थी। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 बाउंड्रीवाल, दो डीपीसी व इंटरलॉकिंग टाइल को तोड़ दिया। इसके साथ ही रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर GMDA के SDE राजेश यादव मौजूद रहे। इसके अलावा विभाग से DTP सुमित मलिक के अलावा जेई नवीन, दीपक व बिजली निगम के शमशेर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान जो लोग मौके पर एकत्र हुए थे उन्हें दोबारा इस कॉलोनी में निर्माण न करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें सलाह दी गई है कि वह इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।