Gurugram News Network – लंबे समय से नगर निगम की उपेक्षा का दंश झेल रहे सेक्टर-4 निवासियों को राहत मिली है। नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर शुक्रवार को सेक्टर-4 की सुध लेने खुद पहुंच गए। यहां उन्होंने स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के साथ क्षेत्र का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
नगर निगम के जोन-1 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव ने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि सेक्टर में सीवर लाईनों, टूटे मेनहॉल, टूटी सडक़ों की मरम्मत करवाएं तथा इधर-उधर फैले C & D वेस्ट का त्वरित उठान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर में जो भी कार्य चल रहे हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरे करवाना सुनिश्चित करवाया जाए।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्य में देरी व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अगर कोई अधिकारी कोताही बरतता है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना ही हमारा कर्तव्य है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता शुभम व रोहित कुमार सहित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित थे।