रोडरेज: गाड़ी को टक्कर मारने के बाद युवक की बेरहमी से की पिटाई
Gurugram News Network – गुरुग्राम में रोडरेज की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रोडरेज में स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने पहले एक कार को पीछे से टक्कर मार दी और कुछ दूर चलने के बाद युवकों ने कार चालक को रुकवाया और बीच सड़क पर उसके मासूम बेटे के सामने बेरहमी से पीटा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले देवेंद्र पाल ने बताया कि वह वर्तमान में अशोक विहार फेज-3 में रहते हैं। 6 जून को वह अपनी वैगनआर कार लेकर अपने बेटे के साथ बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। बस स्टैंड के पास ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण गाड़ी धीरे चल रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि इसमें से दो युवक आए जिन्होंने आते ही उस पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से पीटा और उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। आरोपियों तक उसे अधमरी हालत में छोड़ दिया और फरार हो गए। इस घटना से उनकी गाड़ी में मौजूद मासूम बेटा सदमें में पहुंच गया। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।