थाने के सामने महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, केस दर्ज
Gurugram News Network – पटौदी थाने के सामने एक महिला का घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। महिला ने एक दुकानदार को पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। यह ड्रामा एक बार नहीं बल्कि चार दिन में दो बार किया। घायल दुकानदार ने इसकी शिकायत पटौदी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दरापुर के रहने वाले सुभाष ने बताया कि उसने पटौदी थाने के सामने चाय की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर चाय के अलावा कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान भी बेचा जाता है। 17 जून को उसकी दुकान पर सीमा नामक महिला जबरन उसकी दुकान में प्रवेश कर गई। आरोप है कि वह सुभाष को मारपीट कर दुकान का सामान तोड़ने लगी और इस दुकान को बंद करने के लिए कहने लगी। दुकान बंद न करने पर उसे गुंडो द्वारा जान से मरवाने की धमकी दी। इस दौरान सीमा ने उसे धक्का दिया जिसके कारण सुभाष गिर गया और उसे चोट लगी।
सुभाष ने बताया कि पहले तो उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया , लेकिन 20 जून को एक बार फिर सीमा उसकी दुकान पर आई और दोबारा मारपीट करने लगी। इस बार सुभाष ने इसकी शिकायत पटौदी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।