Gurugram News Network – गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने गए चार दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। सूचना मिलते ही धनकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गांधी नगर का रहने वाला 18 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ गांव बुढ़ेरा की धनकोट नहर में नहाने के लिए गया था। दोपहर करीब 2 बजे नहाते हुए युवक पानी में नीचे की तरफ गया लेकिन वापस ऊपर की तरफ नही आया। काफी देर तक युवक के दोस्त उसे तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
इस पर दोस्त घबरा गए और शोर मचाते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के गोताखोरों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया।करीब तीन घंटे तक चले सर्च अभियान के दौरान युवक का शव नहर के अंदर घांस में फसा मिला। गोताखोरों ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।