Gurugram News Network – छात्रों के एडमिशन के नाम पर एक ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम यूनिवर्सिटी के एक पूर्व कर्मचारी ने दिया है। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर ने यूनिवर्सिटी में दौरा किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने पालम विहार थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-23 के रहने वाले 70 वर्षीय सुशील कुमार ने बताया कि वह फार्मास्यूटिकल ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं और अलग-अलग यूनिवर्सिटी में छात्रों के दाखिले कराते हैं। उन्होंने अपने ट्रेनिंग सेंटर के चार छात्रों का दाखिला मेरठ की वैंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में कराने के लिए मैनेजर विश्वास त्यागी से संपर्क किया। सितंबर 2022 में एडमिशन के लिए बात करने के बाद विश्वास त्यागी ने उनसे प्रत्येक सैमेस्टर की 1 लाख 40 हजार रुपए फीस दिए जाने की बात कही।
इस पर वह राजी हो गए और बताए गए अकाउंट में यह रुपए ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी विश्वास त्यागी से व्हाट्सएप पर बात होती रही, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इस पर उन्हें संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने वैंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी का दौरा किया। यहां उन्हें यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बताया कि विश्वास त्यागी काफी समय पहले ही जॉब छोड़ चुका है। ऐसे में उन्होंने अपने साथ हुई ठगी के बारे में जब प्रबंधन को बताया तो वहां से विश्वास त्यागी के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उन्हें मिल गए। इसके बारे में उन्होंने पालम विहार थाना पुलिस को शिकायत दी और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।