नगर निगम का मॉडल रोड़ प्रोजेक्ट एक साल से फाइलों में हो रहा है तैयार
Gurugram News Network – गुरुग्राम नगर निगम द्वारा शहर में कितनी तेज़ी से काम किया जाता है उसकी एक बानगी देखने को मिल रही है । ये जानकारी पढने के बाद आपको भी हैरानी होगी कि जो काम करने से ना केवल इलाके की बल्कि खुद नगर निगम की छवि में सुधार आएगा वो काम भी सालों तक फाइलों में ही घूमता रहता है । अगर नगर निगम की सामान्य बैठक में पास हुए प्रस्ताव इस तरह से फाइलों में ही बनते रहेंगे तो सोचिए आमजन के काम कितनी तेज़ी से होते होंगे ।
दरअसल करीब एक साल पहले नगर निगम की सामान्य बैठक में नगर निगम पार्षद कुलदीप बोहरा ने सदन की बैठक में एक प्रस्ताव रखा कि गुरुग्राम नगर निगम के सभी 35 वार्डों में एक मॉडल रोड़ विकसित किया जाए । जिस रोड़ पर दोनों तरफ हरियाली हो, बैठने के लिए सुंदर बैंच हों, सड़क पर पेंटिंग हो, किनारों पर पेड़ पौधे हों, सड़क पर टहलने के लिए सुंदर फुटपाथ हो, ये प्रस्ताव सभी पार्षदों और निगम अधिकारियों को इतना अच्छा लगा कि इस प्रस्ताव को झट से सदन की बैठक में सर्वसम्मत्ति से पास कर दिया गया ।
लेकिन गुरुग्राम नगर निगम की कार्यशैली का सूरते हाल देखिए इस प्रस्ताव को पास हुए लगभग एक साल हो चुका है लेकिन अभी तक ये मॉडल रोड़ सिर्फ फाइलों में ही बनते हुए नज़र आ रहे हैं । एक साल बीतने के बाद मात्र चार जगहें चिन्हित की गई हैं जहां ये मॉडल रोड़ बनाया जाएगा जिनमें साउथ सिटी 1, बादशाहपुर, सेक्टर 15 और सेक्टर 56 की एक एक रोड़ शामिल हैं । लेकिन अभी भी सिर्फ जगहें फाइनल हुईं काम अभी भी शुरु नहीं हुआ है । Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा ने बताया कि इन सड़कों को मॉडल रोड़ बनाने के लिए हरियाणा अर्बन लोकल बॉडीज़ को अनुमति के लिए प्रॉपोज़ल भेज दिया गया है ।
आपकों बता दें कि इसी साल नवंबर के महीने में गुरुग्राम नगर निगम का ये कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में जब एक साल में मात्र 4 सड़कों को चिन्हित किया गया है तो जरा सोचिए कि बाकि बचे 31 वार्डों में सड़कों की पहचान करने में कितना समय और लगेगा । जबकि अगले चुनाव में तो परिसिमन के बाद गुरुग्राम नगर निगम में वार्डों की संख्या 40 हो जाएगी ।