Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
शहरहरियाणा

अगले 24 घंटो में होगी फ्लैट की रजिस्ट्री रद्द,डीसी ने जारी किए आदेश

Gurugram News Network – जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पालम विहार के सी2 ब्लॉक में नियमों के विरुद्ध हुई फ्लैट रजिस्ट्रियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पांच फ्लैटों की रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ साथ उपरोक्त फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं।

 

डीसी ने पालम विहार सेक्टर 3 आरडब्ल्यूए द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंगलवार देर शाम डीटीपी(ई) अमित मधोलिया, रेवेनुए विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाकर पालम विहार के सी2 ब्लॉक में नियमविरुद्ध हुई पांचों रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ ही उपरोक्त फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश देते हुए कहा लाइसेंस कॉलोनी के रिहायशी मकानों में नियमों के हिसाब से 180 वर्गगज से ऊपर के प्लाट पर स्टिल्ट पार्किंग के साथ फ्लोर का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन आरडब्ल्यूए द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि सी2 ब्लॉक में कुछ मकान मालिकों द्वारा एक फ्लोर पर तीन से चार फ्लैट बनाए गए हैं जिस पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

 

 

बैठक में डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि उपरोक्त ब्लॉक में नियमविरुद्ध पाए गए सभी फ्लैट 05 जुलाई को डीटीपी विभाग द्वारा सील किए गए थे, लेकिन मकान मालिकों ने विभागीय कार्रवाई की परवाह न करते हुए सील किए गए फ्लैटों की सील तोड़कर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। डीसी ने डीटीपी(ई) से रिपोर्ट लेने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश देते हुए कहा कि जिला में कहीं पर भी नियमों को ताक पर रख कर किए जा रहे अवैध निर्माण व रजिस्ट्रियों को किसी भी रूप में बर्दाशत नही किया जाएगा। डीसी ने गुरुग्राम जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आपको कहीं भी जिला में इस प्रकार की कोई गतिविधि नजर आती है तो बिना किसी संकोच के आप जिला उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं।

 

बैठक में डीटीपी(ई) अमित मधोलिया, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, गुरुग्राम के तहसीलदार दर्पण कंबोज, बिजली विभाग से एक्सईन कुलदीप नेहरा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker