ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले को पति पत्नी पकड़ा
Gurugram News Network – गुरुग्राम के मानेसर एरिया से एक रोचक वाकया सामने आया है जहां एक महिला और उसके पति ने एटीएम डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले व्यक्ति को धर दबोचा ।
दरअसल बीती 30 मार्च को मानेसर के एक एटीएम से रुपए निकालने गई महिला सुमित्रा देवी का डेबिट कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹13100 निकाले गए थे, वहां एटीएम में मौजूद तीन युवकों ने रुपए निकालने में मदद करने के बहाने महिला का डेबिट कार्ड बदल लिया था ।
महिला मंगलवार को अपने पति संतोष के साथ इत्तेफाक से उसी एटीएम में दोबारा पैसे निकालने के लिए गई तो महिला ने देखा कि 30 मार्च को मदद करने वाला व्यक्ति जिसने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया था वह वहीं उसी एटीएम में खड़ा हुआ है ।
महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उसे पकड़ना चाहा तो आरोपी व्यक्ति वहां से भागने लगा । महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया । जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ मानेसर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान पलवल के गांव मालूका निवासी शकील अहमद के तौर पर हुई है । अब गुरुग्राम पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी खोजबीन करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक ऐसी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है । इस घटना से एक सबक लेने की हर किसी को आवश्यकता है कि आपके आसपास इस तरह के संदिग्ध लोग हो तो आप केवल पुलिस के भरोसे ना रहकर खुद भी ऐसे आरोपियों को पकड़ सकते हैं और जेल की सलाखों के पीछे भिजवा सकते हैं ।