दुनिया छोड़ने से पहले चार लोगों को जिंदग़ियां दे गया संदीप, क़ातिल अभी तक फ़रार
Gurugram News Network – दुनिया में बहुत से ऐसे भले लोग भी हैं जो अपनो को खोने के गम को भुलाकर दूसरों की जिंदगियां बचाने के लिए अच्छा काम करते हैं । ऐसा ही वाक्या गुरुग्राम से सामने आया है जहां सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती 32 साल के संदीप के अंगदान से चार लोगों को नई जिंदगी मिली है । संदीप का ब्रेनडेड हो गया जिसके बाद परिजनों ने अपने बेटे का ग़म भुलाकर दूसरों की जिंदगी बचाई है ।
दरअसल बीती 13 मई को सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर गुरुग्राम के जेनपेक्ट चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने 32 साल के संदीप को टक्कर मार दी और फरार हो गया । हादसे में संदीप को गहरी चोटें आईं । आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तुरंत संदीप को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया लेकिन हालात ज्यादा नाजुक होने की वजह से संदीप को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया । इलाज के दौरान 14 मई को डॉक्टर्स ने बताया कि संदीप का ब्रेनडेड हो गया है । परिजन संदीप के मौत के गम मे डूब गए लेकिन डॉक्टर्स ने परिजनों की काउंसिलिंग की और बताया कि इस तरह के मामलों में मरीज़ के अंगदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है । काउंसिलिंग के बाद परिजनों ने फैसला लिया कि वो संदीप के अंगदान करेंगे और लोगों की जिंदगियां बचाएंगे ।
संदीप के कजन भाई ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने के बाद संदीप के अंगदान की वजह से चार लोगों की जिंदगियां बचाई गई । जिसके बाद उनके लिवर, दिल और दो किडनी से चार लोगों को नई जिंदगी मिली है । एम्स में ही भर्ती 16 साल के एक मरीज़ को संदीप का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया । वहीं एम्स में ही एडमिट 44 साल के एक मरीज़ को लिवर ट्रांसप्लांट किया गया । जबकि एम्स के ही 34 साल के एक तीसरे मरीज़ को किडनी ट्रांसप्लांट की गई जो कि साल 2013 से ही डायलिसिस पर थे । इसके अलावा आरएमएल अस्पताल में भर्ती 29 साल के एक मरीज को दूसरी किडनी ट्रांसप्लांट की गई । इस तरह संदीप ने दुनिया छोड़ने से पहले चार लोगों को नई जिंदगियां दी ।
परिजनों ने बताया कि संदीप एक ऐप बेस्ड कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था और 13 मई को गुरुग्राम में अपने काम पर पैदल जा रहा था उसी समय पर जब जेनपेक्ट चौक पर पहुंचे तो पीछे से तेज़ रफ्तार और लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन ने संदीप को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । आसपास कोई भी वाहन को नहीं देख पाया जिसकी वजह से अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि संदीप का कातिल कौन है ? गुरुग्राम पुलिस भी आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि संदीप के कातिल को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके ।
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क भी आपसे अपील करता है कि अगर आपने ये हादसा होते हुए देखा हो और आप उस वाहन के बारे में कोई भी जानकारी रखते हैं जिसने संदीप की जान ली तो आप गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस थाने में जरुर सूचना दें या फिर गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क के नंबर पर जानकारी दें । आप इन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं, आप चाहें तो आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी । 9899345464, 8010878256 ।
हमारी आपसे अपील है कि अगर आपके आसपास भी इस तरह की कोई सड़क दुर्घटना हो तो आप घायल की तुरंत मदद करें और उसे अस्पताल पहुंचाकर घायल की जान बचाने की कोशिश करें । अगर दुर्भाग्यवश आपके वाहन से भी कोई हादसा हो जाए तो आप मौके से भागे नहीं बल्कि घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं ।