सीवर के पानी से हरा-भरा होगा गुरुग्राम
Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) अब शहर को हरा-भरा करने के लिए सीवर के पानी का उपयोग करेगा। सीवर के पानी को साफ कर शहर की ग्रीन बेल्ट व प्रमुख पार्कों में सिंचाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। ज्यादातर पार्कों तक एसटीपी से पानी की लाइन पहुंचाई जा चुकी है। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट में टैंकर के जरिए पानी डाला जा रहा है।
जीएमडीए ने सीवर के पानी को साफ कर इसका उपयोग सिंचाई में किए जाने की योजना बनाई थी। इसके तहत लेजर वैली पार्क, सेक्टर-52 बोटेनिकल गार्डन, ताऊ देवीलाल पार्क समेत अन्य स्थानों पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की लाइन डाली गई। इस लाइन के जरिए साफ किए गए पानी को सिंचाई के लिए भेजा जा रहा है। जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि सीवर के साफ किए गए पानी का शहर में ही उपयोग करने के लिए साल 2022-23 में 100 किलोमीटर से अधिक लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा है। इसमें अब तक करीब 22 किलोमीटर का कार्य पूरा हो गया है जबकि करीब 6 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।
हाल ही में हुई सीपीसी की बैठक में जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने निर्देश दिए कि बिल्डरों को सीवर के साफ किए गए पानी का कनेक्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ताकि वह भी इस रीसाइकिल पानी का उपयोग कर सकें। उन्होने कहा कि गुरुग्राम पहले ही डार्क जोन की सूची में है। ऐसे में उन्हें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना होगा। भूजल को निकालने की बजाय सीवर के साफ किए गए पानी के उपयोग पर ही जोर देना होगा।