देशहरियाणा

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

8th Pay Commission: देश में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। इस पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 8 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 3985 करोड़ रुपये और 48 महीने में पूरे दिन वाले Third Launch Pad को मंजूरी दी गई है।

बता दें कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, इसकी सिफारिशें 2026 तक जारी रहेंगी। अब आठवां वेतन आयोग की 2026 से लागू हो जाएगा।

इसके साथ ही सरकार ने केंद्र सरकार ने श्री हरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को भी मंजूरी दी है। फिलहाल फैसिलिटी में 2 लॉन्च पैड हैं। इन दोनों लॉन्च पैड से अब तक 60 से ज्यादा लॉन्च किए जा चुके हैं। एक तीसरा लॉन्च पैड बनने पर स्पेस में भेजे जाने वाले सैटेलाइट और स्पेस क्रॉफ्ट लॉन्च की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker