Haryana: हरियाणा में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, कार से बरामद हुई 7 करोड़ की हेरोइन
हरियाणा के नूंह में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 1 किलो 210 ग्राम हेरोइन और एक स्कॉर्पियों भी बरामद की है। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
इस पर जानकारी देते हुए तावडू सीआईए प्रभारी एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रेहना निवासी मुमताज उर्फ सिनम, शाहपुर नंगली निवासी आसिफ, और रहपुआ का रहने वाला आजाद नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। तीनों नशा तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आएंगे। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
7 करोड़ की हेरोइन बरामद
इस दौरान जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलीथीन में 1 किलो 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।