Gurugram News Network

कोरोना वायरसशहर

सोमवार को 48 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

Gurugram News Network- महामारी से निजात दिलाने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को जिले में 48 केंद्रों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी I 05 स्वास्थ्य केंद्रों पर काॅवेक्सिन की दूसरी डोज व 42 केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी I सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी I स्पूतनिक-वी लगवाने वाले लोग इस सेंटर पर जाकर पहली डोज लगवा सकते हैं I

 

जिले में वैक्सीनेशन का कार्य देख रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले के चौमा , चंद्रलोक, मानेसर बादशाहपुर व तिगरा में काॅवेक्सिन की दूसरी डोज लगाई जाएगी I चंद्रलोक केंद्र हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर भी जाकर लोग दूसरी डोज लगवा सकते हैं I इन सभी केंद्रों पर 200-200 डोज उपलब्‍ध रहेंगी I

जिन नागरिकों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगवानी है वह इन केंद्रों चौमा, मंदपुरा, कासन, सूरत नगर, दौलताबाद, चंद्रलोक, ओम नगर, पलडा, सोहना, भोंडसी, पटौदी, सुखराली, लक्ष्मण विहार, खांडसा, फिरोजगांधी काॅलोनी, पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31, भांगरोला, हेलीमंडी, फाजिलपुर, गांधी नगर, फर्रूखनगर, भोडा कलां, राजेंद्रा पार्क, नाथुपुर, बसई एनक्लेव, घंघोला, पटेल नगर, नागरिक अस्पताल सेक्टर-10, तिगरा, मानेसर, वजीराबाद, गढ़ी हरसरू, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा, गुड़गांव गांव, बादशाहपुर, मोलाहेडा, पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31 पर पहली व दूसरी डोज के 100-100 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे I इसमें भोडा कलां में दूसरी डोज के केवल 50 स्लॉट, गढ़ी हरसरू के सेक्टर-90 सेंटर, बादशाहपुर व सेक्टर-31 पर पहली डोज उपलब्ध नहीं रहेगी I सेक्टर- 90 में दूसरी डोज के 200 स्लॉट, बादशाहपुर में 100 व सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में 50 स्लॉट उपलब्ध करेंगे I

वहीं, सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में स्पूतनिक-वी की पहली डोज के 100 डोज उपलब्ध रहेंगे I उन्होंने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के लिए यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर किया जा रहा है I जो लोग शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित हैं, उनके लिए सेक्टर-31 पाॅलीक्लीनिक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के 50 स्लाॅट उपलब्ध हैं I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker