गांवदेशवायरलशहरहरियाणा

Haryana Cattle Fair: हरियाणा की धर्मनगरी के पशु मेले में धूम मचा रहा साढ़े 4 साल का ‘धर्मेंद्र’, रोजाना पीता है 5 लीटर दूध

Haryana Cattle Fair: हरियाणा की धर्मनगरी के केशव पार्क में लगे पशु मेले में हिसार से युवराज का भैंसा धर्मेंद्र पहुंचा है। साढ़े 4 साल का ‘धर्मेंद्र’ पूरे मेले का आकर्षण का केंद्र बन गया है। लगभग साढ़े 5 फीट उंचे धर्मेंद्र (भैंसा) को देखकर हर कोई ठहर जाता है।

धर्मेंद्र को खरीदने के लिए काफी लोग बोली लगा चुके हैं। अब तक धर्मेंद्र के लिए 50 लाख तक का ऑफर मिल चुका है, लेकिन पशुपालक धर्मवीर की मांग 1 करोड़ रुपये है।

धर्मेंद्र (भैंसा) इससे पहले महेंद्रगढ़ के पाली और पुष्कर मेले में अपना जलवा बिखेर चुका है। पशुपालक धर्मवीर का कहना है कि अब वे पंजाब में लगने वाले मेले में इसे लेकर जाएंगे। इसके सीमन के लिए किसान उत्सुक रहते हैं, ताकि पशुओं की नस्ल को सुधारा जा सके।

खुराक भी हैरान करने वाली

हिसार के गांव बास बादशाहपुर के रहने वाले पशुपालक धर्मवीर और कुलदीप बताते हैं कि वे इसकी खुराक का खास ध्यान रखते हैं। यह पशु मेलों में तहलका मचा चुके युवराज का बेटा है।

इसकी खुराक स्पेशल चारे के साथ हर रोज 5 से 10 किलो गाजर, सेब और केले खिलाए जाते हैं। 5 लीटर दूध, 5 किलो दही के अलावा चना, मक्का, मेथी और जौं भी खिलाए जाते हैं। यहां तक उनकी 5 किलोमीटर तक हर रोज सैर भी कराई जाती है।

पशु रखने का है शौक

धर्मवीर बताते हैं कि वे जमींदार है और उन्हें पशु रखने का शौक है। उनके पास मुर्राह नस्ल की भैंस भी है वे उन्हें भी पशु मेले में लेकर जाते हैं। वे पशुओं का अपने बच्चों की तरह ध्यान रखते हैं।

प्रतियोगिता के लिए पहुंचे करीब 600 पशु

पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ पशु मेला कल शाम को संपन्न हुआ। इसमें गाय, भैंस, भैंसे, कटड़े, कटड़ियां करीब 600 पशु शामिल किए गए हैं। प्रदेश भर ही नहीं दूसरे प्रदेशों के पशु भी यहां पहुंचे हैं।

मेला आयोजक हरियाणा डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन के प्रधान पौरूष महला का कहना है कि इस मेले को लेकर पशु पालकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पशुओं की प्रतियोगिता के लिए बकायदा रिंग बनाए गए हैं।

Haryana Cattle Fair

ये भी पढ़ें: व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर Income Tax की रेड, सुबह 6 बजे से रेड जारी

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker