Murderer Arrest पुलिस के हत्थे चढ़ा 21 साल का बेरहम कातिल, मफलर से गला घोंटकर करता था हत्या
गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कामयाबी: कैब लूटकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Murderer Arrest : गुरुग्राम | दिनांक 29.01.2026 को पुलिस थाना सेक्टर-09A, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका साला सूरज (उम्र-25 वर्ष) निवासी रैपुरा, जिला मुरैना (मध्य-प्रदेश) गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का कार्य करता था। दिनांक 27.01.2026 को दोपहर के समय वह अपनी टैक्सी लेकर घर से निकला था, परंतु देर रात तक वापस नहीं लौटा तो इसने सूरज के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, जो स्विच ऑफ मिला। इसके पश्चात टैक्सी की GPS लोकेशन चेक की गई, जिसमें गाड़ी की लोकेशन होली चौक, दिल्ली की मिली। दिनांक 28.01.2026 को यह दिल्ली पहुँचा और मृतक की टैक्सी मिलने पर पुलिस थाना कापसहेड़ा, दिल्ली में सूचना दी। पुलिस की सहायता से दिनांक 29.01.2026 को यह ज्ञात हुआ कि सूरज का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है तथा उसके शव को फरुखनगर क्षेत्र के खेतों में फेंक दिया गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर-09A, गुरुग्राम में अपहरण व हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी शानू (उम्र 21 वर्ष) निवासी गांव पूर्वाभोल, जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) को दिनांक 29.01.2026 को बसई चौक, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर फरुखनगर क्षेत्र में सरसों के खेत से एक मृतक सूरज का शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया। शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह अपने एक अन्य साथी आरोपी के भाई की टैक्सी चलाता था। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना के तहत कैब ऑनलाइन बुक की और मृतक सूरज को बसई चौक पर बुलाया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई, इसी दौरान आरोपियों ने मृतक (सूरज) को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी ने मृतक के शव को फरुखनगर के खेतों में फेंक दिया और उसकी टैक्सी को लेकर चले गए।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जाएगा। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयोग अन्य साधनों की बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।










