गुरुग्राम में बढे कोरोना और डेंगू के मामले, पढिए आज का बुलेटिन
Gurugram News Network- गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आज एक बार फिर से बढोतरी देखने को मिली है । शनिवार को गुरुग्राम में 9 कोरोना के नए केस आए जबकि एक दिन में गुरुग्राम में 8 कोरोना मरीज़ ठीक हुए। अच्छी खबर यह है कि गुरुग्राम में आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई | गुरुग्राम में अब कुल 47 एक्टिव केस रह गए है जिनमे से 1 एक्टिव मरीज़ अस्तपाल में भर्ती हैं जबकि 46 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं ।
गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या बढकर 1,81,309 हो गई है जिनमें से कुल 1,80,339 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 923 मरीज़ो की मौत हो चुकी है। शनिवार को गुरुग्राम में 3,037 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,570 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 467 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,475 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है ।
शनिवार को गुरुग्राम में 7,924 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 8,507 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली । गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 33,87,845 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।
शनिवार को जिले में डेंगू के 7 नए केस सामने आए हैं। जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या बढकर 164 हो गई है। वहीं, शनिवार को मलेरिया का नया केस नहीं आया है। जिले में मलेरिया के दो ही केस हैं। अब तक जिले में डेंगू व मलेरिया से किसी भी मरीज की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है।
अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में 10,100 घरों में जांच की। इस दौरान 125 घरों में मच्छरों का लार्वा पनपता मिला, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। इस दौरान 75 मकान मालिकों को म्युनिसिपल बाईलॉज एक्ट (1973) की धारा 214 के तहत नोटिस जारी किया गया। अब तक नगर निगम द्वारा 12,522 लोगों को नोटिस जारी कर लार्वा न पनपने देने की हिदायत दी है।