Gurugram News Network

गांव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा ‘गांधी का सपना था कांग्रेस खत्म हो’

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क –  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बादशाहपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की । मुख्यमंत्री ने बादशाहपुर में रोड पर पड़े कचरे को झाड़ू लागकर साफ़ किया और संदेश दिया कि स्वच्छता ही देश के लोगो की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांधी जी के आदर्शो पर चलने की बात भी कही । मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस इर -रिलेवेंट हो गई इसलिए कांग्रेस को साफ़ कर देना चाहिए | और यही हाल अब  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का होने वाला है

बादशाहपुर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने राव नरबीर और विपूल गोयल की टिकट कटने के मामले कहा कि किसको टिकट देनी है या नहीं देनी है ये पार्लियामेंट्री कमेटी का काम है……हर एक कार्यकर्ता और नेता मेहनत करता है और टिकट की दौड़ में भी कई लोग होते है लेकिन टिकेट एक ही व्यक्ति को मिल सकती है….इस लिए जिसे भी टिकेट मिली है उसके साथ बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता है …. राव नरबीर के समर्थन में बोलते हुए सीएम ने कहा कि मेरी नजर में उनमें कोई कमी नहीं है….पार्लियामेंट्री कमेटी को उनमें क्या कमी नजर आई वो कमेटी जाने लेकिन फिलहाल सभी कार्यकर्ता और नेता एक साथ मिलकर जो भी उम्मीदवार बीजेपी का मैदान में उसके साथ खड़े  औऱ उसे जिताने में पूरी मेहनत करेंगे…..

वंही इस मौके पर बादशाहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव भी मौजूद थे और उन्होंने भी स्वच्छता को अपना पहला उद्देश्य बताया और कहा कि क्षेत्र में जी-जान से मेहनत करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाएंगे ।

 

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker