Gurugram News Network – चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है । अब हरियाणा में 1 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि मतगणना की तारीख भी 4 अक्टूबर से बदलकर 8 अक्टूबर कर दी गई है । यानि कि हरियाणा में मतदान और मतगणना की तारीखों को चार चार दिन आगे बढा दिया गया है । इसके अलावा अब जम्मू एंड कश्मीर में भी मतगणना की तारीख को बढाकर चार अक्टूबर से 8 अक्टूबर कर दिया गया है ।
चुनाव की तारीखों को बदलने के लिए सबसे पहले बीजेपी ने मांग की थी । और वोटिंग से पहले वीकेंड और बिश्नोई समाज के कार्यक्रम का हवाला दिया था । इसके बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग से तारीखों में बदलाव की मांग की थी । इसको लेकर चुनाव आयोग ने मीटिंग भी की, लेकिन उस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया ।
चुनाव आयोग ने तारीखों के बदलाव के बारे में कहा है कि इस बारे में राष्ट्रीय पार्टी के अलावा ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा ने भी मांग की है । जिसमें कहा गया है कि इस दौरान भारी संख्या में बिश्नोई समुदाय के लोग हरियाणा से आसोज अमावस्या त्यौहार में भाग लेने के लिए राजस्थान चले जाते हैं । इससे बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं डाल पाएंगे जिससे मतदान का प्रतिशत भी कम होगा ।
Haryana Vidhansabha Election 2024 की तारीखो को बदलने के लिए चुनाव आयोग ने हवाला दिया है कि इससे पहले भी हमने कई समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किए हैं ।