गुरुग्राम ज़िले की चार सीटों पर लड़ेंगे 73 प्रत्याशी
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री की देखरेख में शनिवार को सभी नामांकनों की छंटनी की गई जिस दौरान 10 प्रत्याशियों के नामांकन में कमियां पाए जाने या कवरिंग उम्मीदवार होने अथवा अन्य कारणों से रद्द हो गए तथा 2 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापिस ले लिए। परिणामस्वरूप गुरुग्राम जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
नामांकनों की छंटनी (स्क्रुटनी) में आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी में कवरिंग उम्मीदवार रामानंद तथा जनता पार्टी से राजेश का नामांकन रद्द हो गया । इसी प्रकार, सोहना विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी से हँसीरा बेगम , भारतीय जनता पार्टी सेे वंदना तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से शाहीन का नामांकन रद्द हो गया । पटौदी विधानसभा क्षेत्र में सीमा कुमारी का नामांकन रद्द हो गया। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में चार नामांकन रद्द्द हुए हैं जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से ऋतु, बहुजन समाज पार्टी से महेंद्र , भारतीय जनता पार्टी सेे सुनीता तथा निर्दलीय उम्मीदवार अभिनव वशिष्ट के नामांकन शामिल है। आज दो उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापिस भी लिए गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी से रमा राठी व निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह शामिल है। उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन 7 अक्टूबर को शाम 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैैं।