Gurugram News Network – कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए वसूलने और उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली की यूट्यूबर नामरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6.27 लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं मामले में पुलिस आरोपी महिला के पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक, बादशाहपुर निवासी 21 वर्षीय दिनेश यादव ने माह अगस्त में पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसने अपनी कंपनी के विज्ञापन के लिए 22 वर्षीय नामरा कादिर से मुलाकात की थी। विज्ञापन बनाने के लिए नामरा कादिर ने उससे एडवांस पेमेंट भी ली थी, लेकिन रुपए लेने के बाद भी उसने काम नहीं किया। कई दिनों तक टाल मटोल करने के बाद नामरा कादिर से वह सोहना रोड पर स्थित एक होटल में मिला था। आरोप है कि नामरा कादिर ने उसे होटल में कुछ नशीला पदार्थ दे दिया जिसके बाद वह उसे एक कमरे में ले गई। यहां नामरा के साथी भी मौजूद थे।
सुबह जब उसे होश आया तो नामरा कादिर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे अलग-अलग समय में 80 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसका बैंक खाता खाली होने के बाद दिनेश ने अपने पिता के बैंक खाते से 5 लाख रुपए और दिए थे, लेकिन नामरा कादिर उसे बदनाम करने व रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए और रुपयों की मांग करने लगी। इसके बाद दिनेश ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने नामरा कादिर समेत उसके साथियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिए थे, लेकिन उसने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।
मामले में आरोपियों ने अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की। 26 नवंबर को यह याचिका खारिज हो गई जिसके बाद पुलिस ने नामरा कादिर को दिल्ली से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे रुपयों की बरामदगी की जानी है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।