Gurugram News Network – प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन किए जाने के कार्य की प्रगति देखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार देर रात गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के डिजिटल हुए भूमि रिकॉर्ड कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में जाकर यहां लगी स्क्रीन पर भूमि रिकॉर्ड की जांच की।
जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें पूरे शहर की जियोग्राफिकल इंफोरमेशन सिस्टम ( जीआईएस) के जरिए मैपिंग की जा रही है। इसके अंतर्गत रिकॉर्ड को ऑनलाइन किए जाने के साथ ही मौके की एक्चुअल स्थिति भी अपडेट हो जाएगी।
इससे शहर में होने वाले अवैध निर्माणों व अतिक्रमण पर भी नजर रखी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने जीएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रयास करें कि शहर में जीआईएस मैपिंग के जरिए पूरी तरह से नजर रखी जा सके ताकि अतिक्रमण करने वालों व अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।