दरअसल बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद हीरो होंडा चौक के बदले हुए नाम एकलव्य चौक के साइन बोर्ड का उद्घाटन करने और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड नंबर 27 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे । इसी दौरान एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें इलाके के बड़े बुजुर्ग शामिल हुए । लेकिन जैसे ही विधायक राकेश दौलताबाद ने सभा को संबोधित करने के लिए माइक अपने हाथ में लिया वैसे ही एक युवक सभा के बीच से निकल कर आया और सीधे विधायक के पास जा खड़ा हुआ । देखिए EXCLUSIVE वीडियो [video width="368" height="656" mp4="https://web-images-og.s3.ap-south-1.amazonaws.com/gurugram/2022/08/Badshahpur-MLA-Rakesh-Daultabad.mp4"][/video]
युवक जोर जोर से चिल्लाने लगा कि खांडसा गांव में खेलने की कहीं जगह नहीं है, बीकानेर चौक कई दिनों से बंद हैं, युवक ने विधायक की जी को ये भी याद दिलाया कि सोशल मीडिया तो आप चलाते नहीं हो लेकिन क्या आपको नहीं पता कि खांडसा गांव की जमीन पर नमाज़ का मुद्दा कितना गहराया था लेकिन आपने एक बार फिर इलाके की तरफ झांका तक नहीं और आज जब गुरुग्राम नगर निगम के इलेक्शन नजदीक हैं तो आपको इलाके की याद आ गई । सिर्फ वादे करके चले जाते हो ये काम कौन कराएगा ।
वहीं वीडियो में ये भी दिखाई पड़ रहा है कि विधायक राकेश दौलताबाद भी गुस्साए युवक का जवाब दे रहे हैं औऱ बोल रहे हैं कि क्या ये समस्याएं मेरे आने के बाद हुई है ये तो पहले की समस्याएं हैं मैं तो दो साल पहले विधायक बना हूं, इस जवाब पर युवा ने भी पलट कर जवाब देते हुए कहा कि तो क्या इन समस्याओं का हल आप भी नहीं कराओगे । युवक वीडियो में ये भी आरोप लगा रहा है कि गांव के चारों कोनो पर शराब के ठेके खुल गए हैं तो क्या विधायक उनको बंद भी नहीं करा सकता है ।
इस घटना से एक बात तो साफ हो गई कि जिस तरह विधायक का भरी सभा में विरोध का सामना करना पड़ा है उसे देखकर यही लगता है कि आने वाले समय में जब चुनाव आएंगे तो नेताओं को खरी खोटी सुनने को मिलेगी । इस मसले पर हमने विधायक राकेश दौलताबाद से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया ।