Gurugram News Network – राजीव चौक से रेवाड़ी जाने के लिए कैब में बैठे युवक को बंधक बनाकर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा और मारपीट करके उससे एटीएम का पिनकोड पूछ लिया और उसके बैंक खाते से भी रुपए ट्रांसफर कर लिए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से गुरुग्राम आया था। रात को घर वापस लौटते वक्त वह राजीव चौक पर वाहन के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान एक कैब आई जिसमें पहले से ही चार लोग मौजूद थे। वह रेवाड़ी जाने के लिए इस कैब में सवार हो गया। कुछ दूर चलते ही चारों ने मिलकर उसे काबू कर लिया और मारपीट करते हुए उसका मोबाइल, ब्लूटुथ व नकदी सहित पर्स छीन लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने उसे करीब डेढ़ घंटे तक घुमाया और उसका एटीएम भी लेकर उसके मोबाइल और एटीएम का पासवर्ड पूछ लिया। आरोपियों ने उसके बैंक खाते से करीब 13 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए और उसे सोहना रोड पर गाड़ी से नीचे उताकर फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने सदर थाना पुलिस को दी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।