Gurugram News Network – अगर आप भी बाजार जाते हो और आपसे कोई रास्ता पूछता है अथवा किसी अन्य तरह की मदद मांगते हुए साथ चलने के लिए कहता है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि वह मदद मांगने वाले लोग आपके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दें और आसपास की सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां मंडी में सामान लेने गई महिला को दो महिलाओं व एक पुरूष ने एटीएम का रास्ता पूछने के बहाने लूट लिया।
आरोप है कि इलाके में नए होने की बात कहकर आरोपी उसे अपने साथ ले गए और सुनसान गली में उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस को दी शिकायत में रानू विश्वास ने बताया कि वह मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और वर्तमान में गांव सिकंदरपुर में रहती है। वह घरों में नौकरानी का काम करती है। 13 मार्च को वह शाम करीब सात बजे नंबरदार मार्केट से सब्जी लेने गई थी। यहां उसे शिव मंदिर के पास दो महिलाओं व एक पुरुष ने रोक लिया और एटीएम का पता पूछने लगे ताकि अपने बैंक खाते से वह रुपए निकाल सकें।
जब उसने रास्ता बताया तो उन तीनों ने एरिया में नए होने की बात कहते हुए उसे साथ चलने को कहा। आरोप है कि मेट्रो स्टेशन के पास एक गली में पहुंचते ही आरोपियों ने उससे सोने की चेन, कान के टॉप्स निकाल लिए और उसे डरा दिया। इसके बाद वह बेसुध सी होने लगी जिसके बाद उन्होंने एक ऑटो में उसे बैठा दिया। किसी तरह वह अपने घर पहुंची और परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर डीएलएफ फेज-1 थाने पहुंचे जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।