Gurugram News Network – यदि आपने भी किसी के कहने पर कुछ प्रोडक्ट ई कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर कार्ट में डाले हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कैशबैक देने का लालच देकर कोई आपका बैंक खाता ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। एक युवती को कैशबैक का लालच देकर उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-52 की रहने वाली आकांक्षा जैन ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें उन्हें बताया गया था कि ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें उन्हें कुछ प्रोडक्ट को कार्ट में जोड़ने होंगे। इसके लिए एक लिंक भी दिया गया था। लिंक के जरिए जब वह कंपनी की वैबसाइट पर गई और उसमें कुछ प्रोडक्ट जोड़े तो 160 रुपए का कैशबैक दिखाया गया। यह रुपए क्लेम करने के लिए उन्हें एक कूपन कोड दिया गया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद उन्हें एक ग्रुप में जोड़ दिया गया जिसमें करीब 500 सदस्य पहले से ही मौजूद थे। ग्रुप को नेहा नामक युवती चला रही थी। इस कैशबैक को पाने के लिए कुछ टास्क दिए गए। ग्रुप में दिए गए टास्क के जरिए उन्हें कुछ रुपए निवेश किए जाने के लिए कहा गया। शुरुआत में उन्होंने 1 हजार रुपए निवेश किए। बाद में उन्हें झांसे में लेकर लगातार रुपए ट्रांसफर कराए जाने लगे। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनसे करीब 9 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।