Gurugram News Network – बदमाशों को बाइक की चाबी न देना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक की पिटाई करने के साथ ही बाइक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पास ही मौजूद लाेगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। पीड़ित अपने भाई की तलाश में गांव खंडेवला गया था। घटना की सूचना मिलते ही फर्रूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जाटौली के रहने वाले ऋषिपाल ने बताया कि वह मोमोज की दुकान करता है। 17 अगस्त की रात को वह अपने छोटे भाई डालचंद उर्फ विक्की की तलाश में खंडेवला गांव के शराब के ठेके पर गया था। यहां उसका भाईनहीं मिला जिसके बाद वह कुछ ही दूरी पर स्थित हेमंत उर्फ गुलजारी की दुकान पर गया जहां अक्सर लोग बैठकर शराब पीते हैं। यहां वह अपने भाई के बारे में पूछताछ कर रहा था कि अचानक हेमंत उर्फ गुलजारी व उसका साथी चीनू बाहर आ गए। इन्होंने ऋषिपाल से बाइक की चाबी मांगी, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद दोनों ने अपने साथियों सागर, मिल्लू, भोला व अन्य को मौके पर बुला लिया जिन्होंने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी बाइक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग भी लगा दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।