Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
शहर

राजपथ पर परेड करते नजर आएगा गुरुग्राम का योगेश चौधरी

Gurugram News Network- पटौदी क्षेत्र के  गांव मिलकपुर का बेटा योगेश चौधरी दिल्ली में बुधवार को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में जिले का ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा का गौरव बढ़ाएगा। योगेश का चयन NSS कैडेट के रूप में हुआ हैं जो परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गया है। इस उपलब्धि पर उनके पूरे गांव ही नहीं अपितु पूरे जिले में भी खुशी का माहौल है। योगेश पटौदी क्षेत्र के मिलकपुर गांव निवासी जीतराम के पुत्र हैं व M.Com ऑनर्स, अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

 

IGU कुलपति प्रो एसके गक्खड़ ने भी चयनित विद्यार्थी योगेश चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है, जब विश्वविद्यालय का छात्र राष्ट्रीय कार्यक्रम गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि यह दोहरी खुशी है कि छात्र योगेश विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश का भी नेतृत्व करेगा।

 

योगेश के पिता जीतराम चौधरी ने बताया की आजतक हमारे परिवार व गांव में किसी ने भी ऐसे राष्ट्रीय पर्व में भाग नहीं लिया है, ये हमारे लिए गर्व का पल होगा। परेड में शामिल होकर वापस लौटने के बाद पटौदी क्षेत्र व विश्वविद्यालय में योगेश का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. ममता कामरा ने भी योगेश कुमार को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker