Gurugram News Network

अपराध

पशु चराने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, क्रॉस केस दर्ज

Gurugram News Network- पशु चराने के विवाद में गांव रायसीना में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों के घायलों को सोहना अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस के मुताबिक, गांव रायसीना निवासी सुखबीर ने बताया कि वह 23 जनवरी की शाम को अपनी पत्नी रेशम के साथ घर पर थे। इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले हीरा प्रधान, जयबीर, बलबीर उर्फ बब्लू, जयप्रकाश, जोगिंद्र, रवि, नीरज, इंद्र, प्रवीण समेत चार अन्य लोग आए और उन्हें बुरी तरह से पीटा। जब वह पुलिस को फोन करने लगे तो आरोपियों ने उनका मोबाइल व जेब में मौजूद 1200 रुपए छीन लिए।

 

उधर, नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जनवरी की शाम को वह पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। उसे गाय की चारा खाने वाली खोर नहीं मिली। उसे पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला सुखबीर उर्फ लाला खोर लग गया है। इस पर नीरज ने अपने चचेरे भाई मोहित को खोर लेने भेजा तो लाला व रेशम ने मोहित को बुरी तरह से पीटा। शोर सुनकर जब मौके पर रणबीर, राहुल, हरिराम, रणबीर की पत्नी मुकेश मौके पर गए तो आरोपियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

 

भोंडसी थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker