सोलर से चलेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
Gurugram News Network- बिजली न होने पर भी शहर में पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सोलर सिस्टम से चलाने की योजना बनाई है। योजना सिरे चढ़ने के बाद शहर में निर्बाध पेयजल आपूर्ति होगी।
वर्तमान में चंदू-बुढेड़ा व बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चलाने के लिए बिजली आपूर्ति बिजली निगम द्वारा की जा रही है। कई बार लाइन में फाल्ट आने के कारण ट्रीटमेंट प्लांट ठप हो जाता है। ऐसे में शहर में कई बार पानी की किल्लत हो जाती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए पहले अधिकारियों द्वारा बिजली निगम के सहयोग से अलग 33KV व 66 KV सब स्टेशन बनाने की योजना बनाई थी।
इस पर आने वाले खर्च के बाद भी अधिकारियों को डर था कि ऐसा न हो कि फिर केबल फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहे। इसे देखते हुए ही GMDA अधिकारियों ने ट्रीटमेंट प्लांट को सोलर सिस्टम से चलाने की योजना बनाई है। इस बारे में सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने वाली कंपनियों के अधिकारियों से बैठक की जा रही है। यहां सोलर सिस्टम लगाने व उसके जरिए प्लांट को चलाने की योजना बनाई जा रही है।
सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए कंपनी के अधिकारियों से कई बार बैठक हो चुकी है। हाल ही में हुई GMDA की कोर कमेटी की बैठक में CEO ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। योजना सिरे चढ़ते ही धरातल पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।