अपराधशहरहरियाणा

श्रमिकों को कूड़ा उठाने से रोका, नगर निगम कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप

Gurugram News Network – नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मनमानी अब बढ़ने लगी है। नगर निगम द्वारा सफाई के टेंडर जारी किए जाने के बाद अब नगर निगम के सफाई कर्मचारी ठेकेदार के श्रमिकों को कार्य करने से रोक रहे हैं। बादशाहपुर में कूड़ा उठाने के दौरान श्रमिकों को नगर निगम कर्मचारियों ने रोक दिया। विरोध करने पर नगर निगम कर्मचारियों ने उनसे मारपीट की। इसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा बादशाहपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में सुखमा सन्स फर्म सेक्टर-14 के एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल रमेश गिल ने बताया कि उनकी कंपनी को 21 सितंबर 2023 को नगर निगम के जोन-6 (राजीव चौक से सोहना टोल तक) में सफाई का ठेका मिला है। 24 अक्टूबर की सुबह वह अपने सफाई मित्रों के साथ वाटिका चौक के पास मौजूद थे और यहां सफाई करा रहे थे तो रेनू, प्रवीण, सौरभ, गब्बर, राजेश, कैलाश, रविंद्र, प्रेमप्रकाश, राजीव, उमेश, नरेश, मंगल, संजीत, सुरेश, गोपाल, सतपाल, राजू, रीना, बालकिशन एकत्र होकर आए और कर्मचारियों को सफाई करने से रोक दिया। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं और वह न तो खुद कूड़ा उठाएंगे और न ही किसी को उठाने देंगे। इसको लेकर उनके बीच बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान इन आरोपियों ने कर्मचारियों से उनके औजार छीन लिए और उससे कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। इसके अलावा आरोपियों ने 21 अक्टूबर को भी इस तरह की हरकत की थी जिसकी पहले भी शिकायत दी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker